आपको बता दें कि, भोपाल के राजभोज विमानतल से मंगलवार से गोवा फ्लाइट का संचालन शुरू कर दिया गया है। इंडिगो एयरलाइंस की 180 सीटर फ्लाइट भोपाल से गोवा और गोवा से भोपाल के लिए हवाई यात्रा कराएगी। मंगलवार की सुबह फ्लाइट नंबर 6E-6971 ने सुबह 9.35 बजे भोपाल से उड़ान भरी। ये फ्लाइट सुबह 11.40 बजे गोवा पहुंच गई। इसके बाद यही फ्लाइट गोवा से 12.10 बजे एक बार फिर रवाना हुई, जो 2.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आ गई। बता दें कि, भोपाल से गोवा की फ्लाइट का शुभारंभ एयरपोर्ट प्रबंधन ने वाटर कैनन सेल्यूट देकर दिया।
यह भी पढ़ें- UPSC Topper 2022 मध्य प्रदेश की बिटिया संस्कृति सोमानी देश में पाई 49वीं रेंक, ऐसे पाई सफलता
गोवा के मोपा एयरपोर्ट से होगा संचालन
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, भोपाल – गोवा फ्लाइट का संचालन नॉर्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट से किया जा रहा है। फिलहाल, दो शहरों के बीच ये उड़ानें हफ्ते में तीन दिन ही रहेगी। इसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शामिल हैं। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस के मीडिया हेड प्रतीक्षा भाटिया का कहना है कि, आगे अगर रिस्पॉन्स बढ़ता है तो फ्लाइट संचालन के दिन बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बुजुर्गों को मुफ्त हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करा रही सरकार, इस तारीख को निकलेगा जत्था
यात्रियों की संख्या में होगा और इजाफा
वहीं, राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि गोवा की फ्लाइट के संचालन के साथ ही राजा भोज विमानतल पर यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। बताया जा रहा है कि, अगले महीने तक यात्रियों की संख्या में करीब सवा लाख तक पहुंच जाएगी। राजा भोज एयरपोर्ट से दोनों तरफ की फ्लाइटों संख्या भी 34 हो जाएगी। शनिवार को 32 फ्लाइट संख्या के साथ ही यात्री संख्या के साथ यात्रियों की संख्या 4 हजार 159 रही, जो अपने आप में अबतक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।
-भोपाल-गोवा फ्लाइट शेड्यूल
हफ्ते में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, समय – डिपार्चर दोपहर 12:10 बजे, अराइवल दोपहर 2:05 बजे।
-गोवा-भोपाल फ्लाइट टाइमिंग
हफ्ते में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, समय – डिपार्चर सुबह 9:35 बजे, अराइवल सुबह 11:40 बजे।